love shayari for wife
मेरे दिल का टुकड़ा हो तुम
मेरी मां के बाद मेरा जीवन का सहारा हो तुम
सारी उम्र तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूं
क्योंकि मेरा पूरा संसार तुम
romantic shayari for wife in hindi
आज हो या फिर कल
दिन हो या फिर रात
गुजार लूंगा हर पल तुम्हारे साथ
wife romantic shayari in hindi
सबके लिए एक जीवन में
खुशी के अलग-अलग पहलू होते हैं
मेरा पहलू तुम्हारे पल्लू से शुरू होता है
romantic love shayari for wife
तुम मायके गई थी
तो खाली सा लगता है
अब आई हो तो हरा भरा सा लगता है
shayari for wife
हे भगवान मैं जीवन में दो ही चीज भुला नहीं सकता
एक मेरी मां और दूसरे मेरे बच्चों की मां